FeaturedJamshedpurJharkhandNational

स्वर्णरेखा नदी पर पुल और सड़क निर्माण की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने लिए सरयू राय ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को धन्यवाद दिया

जमशेदपुर । विधायक सरयू राय ने ₹77,77,43,700 करोड़ की लागत से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की लिट्टी चाैक से एनएच-33 (भिलाई पहाडी) तक स्वर्णरेखा नदी पर पुल और 7 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की योजना आज आचार संहिता लगने से पहले मंत्रिपरिषद से पारित हो गई। योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने लिए राय ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को धन्यवाद दिया है।

सरयू राय ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री श्री बसंत सोरेन और सचिव, पथ निर्माण विभाग को भी को भी एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट कर धन्यवाद दिया है। श्री राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव बाद योजना निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। जमशेदपुर शहर में भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से शहरवासियों को राहत मिलेगी. मानगो को भी भारी वाहनों के जाम से मुक्ति मिलेगी।

Related Articles

Back to top button