FeaturedJamshedpurJharkhand

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर को जयंती पर किया गया याद

जमशेदपुर के साथ रांची और धनबाद के गायकों ने लता दी के नग्मों से दर्शकों का दिल जीता

जमशेदपुर : जमशेदपुर कलाकार मंच की ओर से हर साल की तरह इस साल भी स्वर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर की 93 वीं जयंती पर साकची स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस)ऑडिटोरियम में बुधवार को एक शाम लता दी के नाम संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लौहनगरी जमशेदपुर के साथ राजधानी रांची और धनबाद के जाने-माने कलाकारों ने शिरकत की. उन्होंने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर के एक से बढ़कर एक नग्मे प्रस्तुत किये, जिसे दर्शकों ने जमकर सराहा. पूरे कार्यक्रम के दौरान पूरा ऑडिटोरियम दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत सिंह उपस्थित थे. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वर साम्राज्ञी और स्वर कोकिला लता मंगेश्कर एक ऐसा नाम है जो शायद ही किसी संगीत प्रेमी की जुबान पर नहीं हो, उनके गाए गीतों ने न सिर्फ हिंदी फिल्म जगत को गीत संगीत के क्षेत्र में एक नया आयाम दिया, बल्कि देश-दुनिया में भी भारत का गौरव बढ़ाने में स्वर्गीय लता मंगेश्कर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आज वह इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपने गीतों के जरिए वह संगीत प्रेमियों के दिलों में हमेशा राज करती रहेगी. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी अनिमेष गुप्ता, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, समाजसेवी सूरज भदानी, पप्पू शर्मा, पूरबी घोष, डॉ इंदु चौहान, अशोक बरुआ, शारदा देवी, अशोक कुमार, मनोज जायसवाल, सुनीता जयसवाल, कमल किशोर अग्रवाल, सिराज खान, चंचल गोस्वामी, नंदिता जायसवाल, दलजीत चौहान, अविनाश जयसवाल, अमित जयसवाल, बबीता जयसवाल, प्रिया बनर्जी, अमिताभ जायसवाल, संदेश चौधरी उर्फ छक्कन भाई, राकेश मिश्रा उपस्थित रही. उनके अलावा जमशेदपुर कलाकार मंच के अध्यक्ष संजीव बनर्जी उर्फ टूबई दा एवं महासचिव राजा बरुआ ने भी लता दी को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किये.

इन्होंने बिखेरा गायकी का जलवा
कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के लता मंगेश्कर के गाये गीत से हुई. इसे प्रस्तुत किया शहर की उभरती गायिका दिव्य रत्न ने. उसके बाद जानी-मानी गायिका बॉबी के अलावा इंदु, पूजा, त्रिपोरना, संजीव बनर्जी उर्फ टूबई दा, राजा बरुआ, गुरमीत, पप्पू, संगीता, जसपाल, मनप्रीत, देव, गुरमीत, जसपाल, रवि शर्मा, सुमित्रा, प्रियंका, वरुण, लीना समेत अन्य गायक-गायिकाओं ने जमकर अपनी गायकी का जलवा बिखेरा.

अतिथियों ने बटोरी वाहवाही
खास बात यह रही कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत सिंह के अलावा विशिष्ट अतिथि डीएसपी अनिमेष गुप्ता, कमल किशोर अग्रवाल, पीयूष सौरव और चंचल गोस्वामी समेत अन्य ने भी इस दौरान शानदार जीत प्रस्तुत किये. दर्शकों ने इन सबों की गायकी की जमकर सराहना की.

वाद्य यंत्र पर इन्होंने दिया साथ
कीबोर्ड -बीजू सिंकू, अरुण थापा. तबला- कौशिक दास उर्फ चिंटू दा, ढोलक-शिबू सेन, राणा बनर्जी. ऑक्टोपैड अभिषेक भट्टाचार्य, विजय दास, सैक्सोफोन-आबिद अंसारी (रांची), लीड गिटार- अफरोज खान (राजा), बेस गिटार- स्वरूप राय उर्फ सोपू दा, रवि तिवारी.

उद्घोषक-केके ओझा, विनीत श्रीवास्तव.

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जमशेदपुर कलाकार मंच के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ हरप्रीत सिंह हनी, अमित डे, संतोष चक्रवर्ती, राजीव बनर्जी व सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Related Articles

Back to top button