FeaturedJamshedpurJharkhand

मानुषमुड़िया के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 10 डाॅक्टरों के द्वारा 588 मरीजों का हुआ इलाज।गरीबों का सेवा करना परम धर्म है : डाॅ गोस्वामी

जमशेदपुर। बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया गाँव में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । विभिन्न अनुभवी तथा विशेषज्ञ 10 चिकित्सकों के द्वारा 588 रोगियों का स्वास्थ्य जांच हुआ तथा उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की बैठक गई । जमशेदपुर तथा अन्य स्थानों के प्रमुख अस्पतालों के हृदय रोग, फेफड़ा रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, शल्य चिकित्सा, सामान्य मेडिसिन, दंत रोग, तथा विभिन्न रोगों डाक्टरों के द्वारा चिकित्सा सेवा प्रदान किया गया । शिविर में ईसीजी, एक्स रे, रक्त परीक्षण तथा रक्तचाप जांच निःशुल्क किया गया । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के द्वारा यह शिविर आयोजित किया गया था ।
विगत कई दिनों से मानुषमुड़िया गाँव के आसपास के लोगों में इस स्वास्थ्य शिविर को लेकर काफी उत्सुकता थी । आज प्रातः 11 बजे मानुषमुड़िया गाँव के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में सभी चिकित्सकों तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ हुआ ।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है । कोरोना काल में विभिन्न रोगों के इलाज करवाने में लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए सुदूरवर्ती गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के 5 और शिविरों का आयोजन किया जाएगा । डॉ गोस्वामी ने कहा कि आज नेत्र चिकित्सकों ने 40 मोतियाबिंद रोगियों को चिन्हित किया है । कल मानगो स्थित संजीवनी नेत्र चिकित्सालय में आयुष्मान योजना के तहत उनका निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि हृदय रोग तथा पथरी संबंधित बिमारियों का आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जमशेदपुर तथा रांची के अस्पतालों में निशुल्क इलाज कराया जायेगा । इस शिविर से ग्रमीण अत्यंत प्रसन्न दिखे । अनेक लोगों ने डाॅ गोस्वामी के इस पहल का प्रशंसा किया । ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह पहला अवसर है कि भारत सरकार के प्रतिष्ठत कम्पनी के द्वारा गरीबों के इलाज हेतु शिविर का आयोजन हुआ । डाॅ गोस्वामी ने राइट्स के डायरेक्टर बनने पर कम्पनी से इस ग्रामीण क्षेत्र में सेवा मूलक कार्य करने की योजना बनाया ।
चिकित्सकों तथा डाॅ गोस्वामी के साथ प्रमुख समाजसेवी मिहिर साधु, डाॅ प्रणव कुमार दे, सशांक बारीक, अर्धेन्दु दास, मुखिया लोहा मुर्मू, भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रंजीत बाला, जिला महामंत्री बाप्टु साव , जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्रा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री बत्स घोष , चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो , बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरि, उपाध्यक्ष कौशिक कुमार, अमल बेरा, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दीपू साव, एससी मोर्चा जिला महामंत्री राखोहरी मुखी जिला महामंत्री कवीन्द्र नाथ कुन्डु, बहरागोड़ा मंडल महामंत्री भक्ति श्री पंडा तथा उत्पल पैड़ा, बड़शोल मंडल महामंत्री कमलकांत सिंह तथा रामहरि कांड, बड़सोल मंडल उपाध्यक्ष गणेश हांसदा,भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत राणा,चाकुलिया मंडल महामंत्री पिन्टु मल्लिक, समाज सेवी जयदेव दास, प्रवीर भोल, चण्डी चरण साधु, गौर चन्द्र दे, राजा भोल, हाबल गिरि,महेंद्र राणा, कवि बट्टबयाल,अम्पा हेंब्रम, मुन्ना पाल, दिनेश शर्मा, मिठुन जेना केदार राणा, तरूण कुमार दास , पिन्टु चांद,मानिक दास, लीटू आईच, विप्लव शंकर दे, यादव पात्र,नंदलाल पातर, निलेश बंदे, बुबुन भोल, सूरज भोल, सुमन महापात्रा, जयन्त राणा, चांदु दास, अशोक बारीक, अश्विनी भोल, राजा पातर,शुभोजीत बेरा,सुब्रत घाटवारी, जतिन बेरा, जमुना गोप तथा बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने शिविर में उल्लेखनीय भूमिका निभाया।

Related Articles

Back to top button