FeaturedJamshedpurJharkhandNational

स्वर्गीय बहादुर बेसरा के 47 वां जयंती पर आयोजित की गई रक्तदान शिविर

जमशेदपुर। शुक्रवार को तत्कालीन मुखिया सह झारखंड मुक्ति मोर्चा का वरिष्ठ नेता स्वर्गीय बहादुर बेसरा 47 वाॅ जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर पुर्बी घोड़ाबांधा पंचायत सचिवालय भवन घोड़ाबांधा में महारक्दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 युनिट रक्तदान सग्राह किया गया। इस कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित पुर्बी घोड़ाबांधा के मुखिया प्रमिला बेसरा, दक्षिण घोड़ाबांधा के मुखिया गुलाबी सरदार, उतरीं घोड़ाबांधा के मुखिया छोटो टुडू, झामुमो वरिष्ठ नेता शेख बदरूद्दीन,प्रमोद लाल, पुर्व जिला परिषद सदस्य गणेश सोलान्की,बबन राय, मिर्जा हांसदा, पुर्व जिला सचिव लालटू महतो,बिक्राम बेसरा, मुन्ना प्रमाणिक, सुभाष चौधरी,गुरूपद गोराई,गौतम पाल,महाबीर गुप्ता, जयराम महतो,अभय मिश्रा, तुषार मण्डल,रवि महतो,शिबू दता, रंजीत गोराई, राजेश दास,लालबाबू राम,थे।

Related Articles

Back to top button