स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जमशेदपुर अक्षेस व जुगसलाई नगर परिषद ने लहराया परचम
दिल्ली के विज्ञान भवन में उपायुक्त श्री सूरज कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश यादव, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, श्री राजेन्द्र कुमार (नगर प्रबंधक जुगसलाई न.पा), श्री संदीप कुमार(नगर प्रबंधक जमशेदपुर अक्षेस) ने पुरस्कार ग्रहण किया
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क़ो 12वां स्थान प्राप्त हुआ है । (पिछले वर्ष 13 वां स्थान प्राप्त हुआ था) । नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव अवार्ड समारोह में जमशेदपुर को गार्बेज फ्री सिटी एवं सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज हेतु दो विशेष अवार्ड प्राप्त हुए । सफाई मित्र सुरछा चैलेंज में देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ । इसमें जमशेदपुर को पांच करोड़ की इनामी राशि भी प्राप्त हुई । वहीं विगत वर्ष के तरह ही इस वर्ष भी जुगसलाई नगर परिषद ने सफलता का परचम लहराते हुए पॉपुलेशन कैटेगरी के ( 25-50 K) में राज्य में पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया है । इसके अलावा जुगसलाई नगर परिषद को “Swachh City Award” के तहत “Best City in Citizen Feedback ( population category 25 K – 50 K )” से पुरुस्कृत किया गया । इस अवार्ड समारोह में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री सूरज कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश यादव, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर प्रबंधक श्री संदीप कुमार तथा जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार शामिल हुए ।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का प्रारंभ अप्रैल 2020 से हुआ जो कि फरवरी 2021 तक चला । इसका परिणाम आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा जारी किया गया । इस मौके पर उपायुक्त श्री सूरज कुमार, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस श्री कृष्ण कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश यादव एवं जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा के द्वारा जमशेदपुर की समस्त जनता के प्रति आभार व्यक्त किया गया जिन के सहयोग से स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर परिणाम के साथ साथ अवार्ड भी प्राप्त हुए ।
स्वच्छ सर्वेक्षण में जुगसलाई को 6000 में से कुल 3169 अंक प्राप्त हुए है। साथ ही जुगसलाई को ODF+ सर्टिफिकेट भी प्राप्त है। वहीं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 हेतु निम्न प्रकार से अंक प्राप्त हुए –
a) सर्विस लेवल प्रोग्रेस1935.55/2400)
(b) सिटीजन वॉइस1621/ 1800
(c) सर्टिफिकेशन1100/1800
कुल- 4656.51/6000
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 हेतु सफाई कर्मी, स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, कार्यालय कर्मियों, कंप्यूटर ऑपरेटरों के द्वारा भी अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक किया गया, जिससे यह सफलता प्राप्त हुई । जिला प्रशासन इस उपलब्धी पर सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देता है।