स्वच्छता अभियान से अभिभावक भी जुड़े विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
जमशेदपुर। राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के साथ गुरु नानक उच्च विद्यालय साकची ने अभिभावकों को भी जोड़ा है। वर्चुअल माध्यम से अभिभावकों को स्वच्छता सफाई अभियान का महत्व बताया गया और इसके साथ ही अभिभावकों की भी राय ली गई।
इतना ही नहीं बच्चों में स्वच्छता को आदत में शुमार कराने के लिए हाथ धुलाई का बेहतरीन तरीका भी बताया गया वही इसमें रूचि पैदा करने के लिए स्लोगन, निबंध, कविता, चित्रांकन एवम घरेलू पुराने टूटे-फूटे सामान से कलात्मक सामग्री तैयार करने की प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इसमें विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं बी एड प्रशिक्षु निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।
यह पखवाड़ा कार्यक्रम डॉक्टर आशा चौबे के मार्गदर्शन एवं विद्यालय प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।