स्वंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर में भव्य शौर्य यात्रा एवं मां भारती की आरती l
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा २०१९ में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली गई भव्य विशाल शौर्य यात्रा निकाली गई l पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण सांकेतिक शौर्य यात्रा रखी गई थी l इस वर्ष पुनः भव्य शौर्य यात्रा गांधी मैदान, मानगो से निकाली गई l शौर्य यात्रा में पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष श्री बृज किशोर सिंह एवं संयोजक बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बिनोद सिंह सहित पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों के नेतृत्व में गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को माला अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए तिरंगा के साथ राष्ट्रगान गाया गया l उसके बाद वंदे मातरम् और भारत माता की जय के जोरदार नारों के शौर्य यात्रा मानगो चौक के लिए निकली l मानगो चौक पर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वंदे मातरम् गीत सामूहिक रूप से गाया गया l इसके बाद गगन भेदी भारत माता की जय के नारों के साथ जय प्रकाश सेतु की ओर प्रस्थान किया वहा पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया l इसके बाद आम बगान मैदान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और भारत माता की भव्य तस्वीर पर माल्यार्पण कर भारत माता की आरती का गायन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष श्री बृज किशोर कुमार ने की मुख्यवक्ता के रूप में कार्यक्रम संयोजक श्री बिनोद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा निकाली जा रही यह शौर्य यात्रा शहर के युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा देने का काम कर रहीं हैं l यह शौर्य यात्रा २०१९ में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रद्धेय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा धारा ३७० और ३५ए को कश्मीर से हटाया गया और दो विधान दो झंडे के अपमानजनक कोढ़ को उखाड़ कर फैंक दिया l ये भारत देश के लिए दिए गए बलिदान सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि थी l उस दिन सच्चे मायने में देश आजाद हुआ और हर भारतीय गौरवान्वित हुआ l पूरे देश में घी के दिए जलाए गए थे l आज ये शौर्य यात्रा भारत के वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाने एवं देश के नागरिकों में देश प्रेम की लहर, देश भक्ति का नशा पैदा करने का काम कर रहीं हैं l सभा को प्रदेश मंत्री सुशील सिंह, जिला मंत्री दिनेश सिंह, पूर्व नौसैनिक राजीव सिंह ने भी संबोधित किया l कार्यक्रमकासंचालन सुशील कुमारसिंह नेकियाऔर धन्यवाद ज्ञापन पूर्व वायुसैनिक कमल शुक्ला जी ने दिया l कार्यक्रम को सफल बनाने में किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय तिवारी ने भरपूर सहयोग करते हुए दिनरात में मेहनत की l कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थितबृज किशोर सिंह जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह जिला मंत्री डॉक्टर कमल शुक्ला राजीव रंजन रमेश कुमार सिंह बलजीत सिंह अभय सिंह गोविंद राय जयदीप दास विजय शंकर पांडे अमित कुमार राधेश्याम ब्रह्मेश्वर पांडे मिथिलेश कुमार सिंह अशोक शर्मा पंकज कुमार सिंह उपेंद्र प्रसाद सिंह हंसराज सिंह सुनील कुमार मिश्रा अर्जुन ठाकुर सतनाम सिंह अशोक श्रीवास्तव मुकेश कुमार मनोज कुमार सिंह प्रमोद कुमार शिव शंकर चक्रवर्ती पंकज गोविंदपुर कोमल दुबे विवेक कुमार आशुतोष राय शिव शंकर चक्रवर्ती सहित भारी संख्या में शहरवासी थे