FeaturedJamshedpurJharkhandNational

स्टेट टॉपर श्रेया को समाजसेवी काबू दत्ता ने ₹50000 की सहायता राशि प्रदान की

जनता के बीच टॉर्च छाते एवं पटाखों का किया गया वितरण


बहरागोड़ा। बहरागोड़ा के पूर्व प्रत्याशी व समाजसेवी देवी शंकर दत्त (काबू) ने स्टेट टॉपर श्रेया सोन गिरी को उनके पढ़ाई को लेकर ₹50000 नगद सहयोग राशि देने का घोषणा किए थे। अपने वादे के मुताबिक मंगलवार को समाजसेवी देवी शंकर दत्त काबू ने चाकुलिया जाकर श्रेया सोन गिरी को 50000 रुपए उनकी पढ़ाई के सहयोग हेतु प्रदान किए। इस प्रोत्साहन राशि को श्रेया की अनुपस्थिति में उसके माता-पिता को सौंपा गया। श्रेया ने मैट्रिक परीक्षा में 98% लाकर स्टेट टॉप किया था आगे की पढ़ाई को लेकर किसी तरह की दिक्कत न हो इसीलिए श्री दत्ता ने यह सहयोग किया है। इस सहयोग से श्रेया सोनी गिरि एवं उनके परिवार वाले काफी खुश हैं। समाजसेवी श्री दत्ता ने कहा कि समाज सेवा ही मेरा धर्म है किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत होती है अगर वह सक्षम है तो जरूर करते हैं।

जनता के बीच टॉर्च, छाता और पटाखा का किया वितरण

चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत जिया बांधी गांव जहां विगत दिनो हाथी द्वारा विद्या को कुचल कर मार दिया था इसको लेकर इस तरह की घटना आगे और ना हो एवं जनता सुरक्षित रहे एवं रात के अंधेरे के लिए जंगली जानवरों से बचाव हेतु वन सुरक्षा समिति के समिति राधिका एवं गांव वालो के उपस्थिति में टॉर्च और पटाखा बांटे गए। ताकि आगे चलकर इस तरह की घटना होने से पूर्व पटाखो से जंगली जानवरों को भगाया जाए। साथ ही बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केरुकोचा में जनता के बीच श्री दत्ता द्वारा 200 छातों का वितरण किया गया ताकि बारिश एवं धूप से अपना वह बचाव कर सके।

Related Articles

Back to top button