स्टील सिटी सुरभि शाखा ने पर्यावरण दिवस पर लगायाी स्थायी अमृतधारा
जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानगो वन विभाग परिसर में स्थाई अमृतधारा का शुभारंभ किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्ष संरक्षक रवि रंजन, प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी, विमल रिंगसिया, मुकेश देबूका, शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी द्वारा संयुक्त रूप फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस अमृतधारा से हर रोज सैकड़ों लोग लाभान्वित हो सकेंगे। भीषण गर्मी में सैकड़ों राहगीरों को शीतल जल मिल सकेगा। शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि संस्था द्वारा सत्र 2022-23 की यह तीसरी तथा कुल 19वीं अमृतधारा का उद्घाटन किया गया। अमृतधारा की सोज़नयकर्ता श्याम सखी परिवार है। मौके पर संतोष अग्रवाल, सुनीता रिंगसिया, शारदा रिंगसिया, रज्जो, मंजू कांवटिया, शंकर सिंघल, सांवरमल अग्रवाल, विजय खेमका, महावीर अग्रवाल, भरत अग्रवाल, सुरेश कांवटिया, मुरारी अग्रवाल आदि मौजूद थे। इसे सफल बनाने में शाखा सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, ममता अग्रवाल, रेखा सावा, रजनी बंसल, रुचि बंसल का योगदान रहा।