FeaturedJamshedpurJharkhandNational

स्टार जादूगर डीके भारत के जादू शो का हुआ उद्घाटन, बच्चों में दिखी काफ़ी उत्साह

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा । शुक्रवार को चाईबासा के पिल्लई हाल में जादूगर डीके भारत का शो का उद्घाटन शहर के उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन साव ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। जादूगर डीके भारत पांचवीं बार अपना जादू का शो दिखाने के लिए चाईबासा पहुंचे हैं।

फीता काट कर उद्घाटन करते उद्योगपति मुकुंद रुंगटा और वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन साव
जादू शो को लेकर चाईबासा शहर के लोगों खासकर बच्चों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुकुंद रूंगटा और निरंजन साव ने कहा कि वर्तमान समय में जादू की कला लुप्तप्राय होती जा रही है। सर्कस की भी यही स्थिति है। ऐसे में हमें इनको संरक्षित करने की जरूरत है। जादू एक ऐसी विधा है जो बच्चों के बीच ज्यादा लोकप्रिय है। दोनों अतिथियों ने जादू के शो की सफलता के लिए जादूगर डीके भारत को शुभकामनाएं दी। उद्घाटन समारोह के बाद जादूगर डीके भारत में अपना पहला शो किया, जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक जादू के करतब दिखाएं।

Related Articles

Back to top button