FeaturedJamshedpurJharkhandNational

स्टारबक्स ने जमशेदपुर में खोला पहला स्टोर: टाटा नगर की समृद्ध विरासत की दिखेगी झलक


जमशेदपुर, 4 दिसंबर, 2024: जमशेदपुर में स्टारबक्स ने अपने पहले स्टोर का उद्घाटन किया है। शहर का यह पहला स्टोर यहां का दिल कहे जाने वाले कदमा इनर सर्किल जीटी हॉस्टल नंबर एक के सामने में खोला गया है। इसके उद्घाटन के अवसर पर टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी, टाटा स्टारबक्स के सीओओ अद्रित मिश्रा, स्टारबक्स कॉफ़ी एम्बेसडर, एपीएसी एंड चाइना विभोर मिश्रा एवं टाटा स्टारबक्स और टाटा स्टील की टीम मौजूद थे.

ग्लोबल कॉफी कल्चर की पहचान के साथ ही इस स्टोर को बहुत खूबसूरती के साथ समकालीन डिजाइन में सजाया गया है, जिसमें कुछ ऐसी खूबियों को भी शामिल किया गया है, जिनसे जमशेदपुर की समृद्ध विरासत का अनुभव होता है। टाटा नगर की विरासत को अपने अंदर समेटते हुए यह स्टोर एक ऐसी जगह बनकर सामने आने के लिए तैयार है, जहां कॉफी के एक कप के साथ रिश्ते बुने जाते हैं।

लेयर्ड मेटल टेक्सचर, बेहतरीन आर्टवर्क और मेटलिक्स के माध्यम से औद्योगिक शहर के रूप में जमशेदपुर की पहचान को यहां उकेरा गया है। साथ ही ग्रे, बीज और ग्रीन कलर से एक लुभा देने वाला माहौल बनता है। इस स्टोर की डायनामिक वॉल इंस्टॉलेशन के माध्यम से जमशेदपुर की कहानी को सबके सामने रखा गया है, जिससे भारत के स्टील उत्पादन और जमशेदपुर के बीच का रिश्ता सामने आता है। इनोवेटिव सीलिंग डिजाइन से लेकर कस्टम मेटल मर्चेंडाइज रैक तक, इस स्टोर के हर कोने से स्टील सिटी जमशेदपुर की झलक दिखती है।

इस स्टोर की लॉन्चिंग के माध्यम से स्टारबक्स ने जमशेदपुर के लोगों को टॉफी नट क्रंच लाटे और जिंजरब्रेड फ्लेवर गुडनेस जैसे सीजनल फेवरेट्स के साथ क्रिसमस को खूबसूरत अंदाज में मनाने का मौका दिया है। इन फेस्टिव डिलाइट्स के साथ-साथ यहां आने वाले ग्राहक जावा चिप फ्रेपचिनो, मसाला चाय और हाल ही में लॉन्च किए गए क्लासिक्स मेन्यू जैसे स्टारबक्स के कुछ पसंदीदा स्वाद का भी आनंद ले सकेंगे। इसके क्लासिक्स मेन्यू में हाथों से तैयार किए गए सैंडविच के साथ क्लासिक हॉट कॉफी और क्लासिक आइस्ड कॉफी शामिल हैं। हर कप के साथ ग्लोबल कॉफी कल्चर का एहसास होगा। साथ ही यहां स्टील सिटी की जीवंत और समृद्ध संस्कृति का भी अनुभव मिलेगा।

जमशेदपुर में इस स्टोर के उद्घाटन के मौके पर टाटा स्टारबक्स के सीईओ सुशांत दाश ने कहा, ‘भारत की औद्योगिक धरोहर और टाटा स्टील की गौरवशाली विरासत के प्रतीक जमशेदपुर में अपना पहला स्टोर खोलते हुए हमें बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है। यह नया स्टोर उन लोगों तक स्टारबक्स को पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिन्होंने राष्ट्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस स्टोर के साथ हमारा उद्देश्य है कि हम अपनी पहचान बने ‘थर्ड प्लेस’ को जमशेदपुर तक लाएं। यहां लोगों को एक ऐसी जगह मिलेगी, जहां वे एक-दूसरे से जुड़ पाएंगे और साथ एक कप कॉफी के साथ यहां के अनूठेपन का आनंद ले सकेंगे। हम स्टील सिटी के जीवंत लोगों को सेवा प्रदान करने और उनके समृद्ध सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।’

इस स्टोर की लॉन्चिंग को लेकर टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टी. वी. नरेंद्रन ने कहा, ‘जमशेदपुर में टाटा स्टारबक्स के पहले स्टोर का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। यह इस शहर की जीवंत पहचान को नई ऊंचाई देगा। हमें विश्वास है कि यह एक-दूसरे से जुड़ने, अपनी भावनाओं को साझा करने और वर्ल्ड-क्लास कॉफी एक्सपीरियंस पाने के लिए लोगों का पसंदीदा ठिकाना बनकर सामने आएगा।’ स्टोर सुबह 8 बजे से रात के 11 बजे तक खुला रहेगा।

Related Articles

Back to top button