57″ />
नेहा तिवारी
प्रयागराज। थाना क्षेत्र के बारा पावर प्लांट गेट के पास एक छात्रा कार की चपेट मे आने से घायल हो गयी वही परिजन को जानकारी होने पर उसे उपचार के लिए निजी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया बता दे कि बिहार के वैशाली जिला के मोहम्मद अजीम की बारा पावर प्लांट गेट के पास टायर पंचर की दुकान खोल रखा है तीन बच्चो मे बडी़ बेटी शबनम खातूर जो कि लोहगरा बाजार के एक स्कूल मे पढती है। जब स्कूल की छुट्टी हुई तो वह अपने घर आटो से वापस जा रही थी।तभी घर के पास पहुंची तो वह आटो से उतर कर सड़क पार कर रही थी तभी लोहगरा की तरफ से तेज रफ्तार एक कार आ रही थी शबनम कार की चपेट मे आ गयी जिससे वह चोटिल हो गयी है। वही जब परिजनो को पता चला तो वह उसे आनन फानन मे एक निजी स्वास्थ्य केन्द्र ले गये।
FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh