सौरभ अग्रवाल बने हजारीबाग लोकसभा के प्रभारी

चक्रधरपुर।
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल को प्रदेश कमेटी द्वारा हजारीबाग लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है। संगठन में सौरभ अग्रवाल की कार्यकुशलता को देखते हुए लगातार अहम जिम्मेदारी दी जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व सौरभ अग्रवाल को सिंहभूम लोकसभा का प्रभारी बनाया गया था और सौरभ अग्रवाल संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सिंहभूम लोकसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाते हुए बेहतरीन काम किया था।इसी का परिणाम है कि अब उसे हजारीबाग लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है।हजारीबाग लोकसभा का प्रभारी बनाए जाने पर सौरभ अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और हजारीबाग लोकसभा में युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के साथ आपसी तालमेल बिठाकर प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करूंगा।