FeaturedJamshedpurJharkhand

सौम्या वर्मा द्वारा गाया हुआ शिवभजन ‘भोला के बरतिया’ रिलीज़ हुआ


जमशेदपुर। अगले सप्ताह आने वाली ‘महाशिवरात्रि’ के पावन पर्व के शुभ अवसर पर ‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ एवं ‘एस पी वर्मा’ द्वारा संयुक्त रूप से लिखित लोकगीत ‘भोला के बरतिया’ ‘टीम फिल्म्स’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ। उक्त शिव भजन को मुंबई की प्रख्यात पार्श्व एवं मंच गायिका ‘सौम्या वर्मा’ ने अपनी भक्तिपूर्ण आवाज़ मे गाया है। इस गीत की रिकॉर्डिंग मुंबई मे अंधेरी स्थित ‘यू एम डिजिटल स्टूडिओ’ मे देवेंदर कोशियारी द्वारा की गई है। संगीत संयोजन मनीष राजा ने किया है एवं निर्माण सुनील सिंह जी के संयोजन मे हुआ है। इस गीत को बनाने मे विशेष सहयोग ‘योगेश मल्होत्रा जी’ ने दिया है एवं मुख्य डाउनलोडर हैं आरा के ‘गांधी जी’।
‘तोमर सत्येन्द्र’ ने मुंबई के गीतकार ‘एस पी वर्मा’ के साथ संयुक्त रूप से इस मनोहर शिव भजन को लिखा है जिसमे भगवान शिव की बारात की विचित्रता एवं विशेषता को दर्शाया गया है। ‘सौम्या वर्मा’’ ने उन भावों को भक्ति एवं चंचलता के साथ अपनी मीठी आवाज़ मे प्रस्तुत किया है। शिव उत्सव के अवसर पर यह भजन अपनी विशिष्टता एवं भक्तिमयता के कारण धूम मचा देगा।

Related Articles

Back to top button