FeaturedJamshedpurJharkhand

सोही गुट पंथ विरोधी : बिल्ला

जमशेदपुर। झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह बिल्ला ने तख्त श्री हरमंदिर जी प्रबंधन समिति के दक्षिणी बिहार निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड को अलग करने के फैसले को पंथ विरोधी और असंवैधानिक बताया है।
उनके अनुसार जगजोत सिंह सोही अब कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले सकते हैं क्योंकि उनका कार्यकाल 14 जुलाई को खत्म हो गया है और 17 जुलाई को कस्टोडियन जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव रंजन द्वारा तीन सदस्यों का मनोनयन कर दिया गया है। जब मनोनयन हो गया है तो जगजीत सिंह सोही को यह समझ लेना चाहिए कि वह कार्यवाहक हैं और कोई भी ठोस फैसला नहीं ले सकते हैं। उन्होंने पंथ की एकता को तोड़ने का काम किया है। बिल्ला के अनुसार श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को वह पत्र लिखने जा रहे हैं कि रविवार को बैठक में शामिल सभी पदधारियों को पंथक विरोधी मानते हुए तनखाइया करार दे।
गुरु चरण सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह आग्रह किया है कि वह इस मामले में नेतृत्व कार्य झारखंड के सिखों के संवैधानिक अधिकार को बरकरार रखने की कोशिश करें। पूरा सिख समुदाय उनके साथ है।

Related Articles

Back to top button