सोनुवा में विधायक जगत मांझी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
तिलक कुमार वर्मा
सोनुवा । अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विधायक जगत माझी ने प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर जनता दरबार में पहुंचे। इनमें आधार कार्ड निर्माण, संशोधन, आयुष्मान योजना कार्ड, गांव में सार्वजनिक स्थान पर सड़क-पुलिया निर्माण, अबुआ आवास, पेंशन, नया राशन कार्ड, स्कूल चारदीवारी और शौचालय निर्माण, जमीन और अतिक्रमण संबंधी एवं अन्य समस्याएं शामिल रही। इनमें कुछ समस्याओं का विधायक ने तत्काल संधान किया। वहीं कुछ मामलों पर बीडीओ और सीओ को अवगत करा जल्द समाधान का निर्देश दिया। मालूम हो कि लगातार तीसरे सप्ताह विधायक ने सोनुवा में जनता दरबार आयोजित किया है। जनता दरबार आयोजित होने से ग्रामीणों को विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखने में आसानी हो रही है। विधायक जगत माझी ने बताया कि जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी विभाग समस्या लेकर आ रहे है। उनकी कोशिश है ज़्यादा से ज्यादा समस्याओं का तत्काल समाधान कर क्षेत्र के लोगों के राहत दिलाया जाए।