FeaturedJamshedpurJharkhand
सोनारी वृन्दावन गार्डन में विधायक सरयू राय को किया गया अभिनन्दन
जमशेदपुर। बृन्दावन गार्डन सोसाइटी, सोनारी कमेटी के तरफ से श्री सरयू राय का अभिनन्दन पट्टा एंव पुष्पगुच्छ दे कर किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री तापस पाल, महासचिव श्री महेश चौबे के अलावा संजय प्रसाद, प्रार्थी, महेन्द्र महतो, प्रभात, संजय राय, बी भट्टाचार्य एंव अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।