FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सोनारी में 21वां श्याम महोत्सव हेतु भूमि पूजन आयोजित

जमशेदपुर। आगामी 21 दिसंबर गुरुवार को श्री श्याम सेवा संघ सोनारी द्वारा आयोजित होने वाले 21वां महोत्सव हेतु पंडाल निर्माण के लिए गुरूवार को विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। सोनारी जूनियर कारमेल स्कूल के पीछे मैदान (महोत्सव स्थल) मे भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक दीवान ने बताया कि इस भब्य महोत्सव मे भजनो की अमृत वर्षा के लिए राजस्थानी धमालो के लिए प्रसिद्ध विवेक शर्मा जीतू (कोलकाता) एवं रोमा निषाद (प्रयागराज) से बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने आ रहे हैं। बंगाल के कुशल कारीगरो द्वारा भब्य दरबार सजााया जायेगा। अखंड ज्योत, सामूहिक आरती, माखन मिश्री का भोग, विद्युत सज्जा इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा।
यहां मिलेगा शोभा यात्रा का कूपनः- शोभा यात्रा दोपहर 12.30 से. निकलेगा। निशान कूपन प्राप्ति के लिए संतोष बर्तन भंडार 9334080282 कदमा, गिरधारी खेमका 8789329086 साकची शिव मंदिर के सामने, सपना डिसट्रब्यूटर 9334825972 जुगसलाई, शारदा एजेंसी 8092080184 जुगसलाई, श्याम मित्र मण्डल 8757993332 काशीडीह, अशोक दीवान 8824268669 सोनारी, राहुल अग्रवाल 8340304447 टुईलाडुंगरी से संपर्क किया जा सकता हैं। मौके पर मुख्य रूप से जीतेन्द्र साबु, अमित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, राजेश टोड़ी, संदीप मित्तल, मनीष अग्रवाल, अजय मित्तल, अरविन्द अग्रवाल, विकेश दीवान, महाबीर अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, समीर दीवान, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button