सोनारी में संगीमतय सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में भजनों से भावविभोर हुए भक्त
जमशेदपुर. शहर की सामाजिक संस्था भायली महिला मण्डल जमशेदपुर की नई कमिटी ने पदभार संभालने के बाद शनिवार 14 मई की संध्या को संगीमतय सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सोनारी राजस्थान भवन में श्री हनुमानजी का दरबार सजाया गया था। यजमान कविता-महाबीर अग्रवाल ने पूजा की और पंडित भूषण ने विधिवत रूप से पूजा करायी और सबको रक्षा सूत्र बांधा। मौके पर स्थानीय भजन गायक महाबीर अग्रवाल ने गणेश वंदना गौरी नंदन थारो अभिनंदन…, से संगीमतय सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया। उन्होंने जय जय पित्तर जी महाराज…, राम सिया राम सिया राम राम, लहर लहर लहराये रे झंडा बजरंग बली का, थारे झांझ नगाडा बाजै रे, हनुमान को खुश करना आसान होता है…. आदि भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजनों से भावविभोर हुए भक्तों ने नृत्य भी किया। देर संध्या हनुमानजी की महाआरती की गई। इसके बाद उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया। सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाज में अलग-अलग क्षेत्र में जन सेवा करने वाले तीन लोग क्रमशः राजकुमार सिंह, सुलोचना देवी तथा स्नेह झा को प्रशास्ति पत्र एवं अंग वस्त्र दुपटटा देकर सम्मानित किया गया। राजकुमार सिंह, को पिछले 12 साल से निःशुलक पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल सेवा उत्तम सेवा प्रदान किया गया। इसी प्रकार सुलोचना देवी विगत कई वर्षो से घरेलू कामगार महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही हैं। स्नेह झा भी विगत कई वर्षो से अभावग्रस्त महिलाओं तथा बच्चों के उत्थान के लिए कार्यक्रम चला रही हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिव रंजना केड़िया, उपाध्सक्ष वंदना जैन, कोषाध्यक्ष सुमन अग्रवाल, सहसचिव मीरा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, मैना, विमला, प्रिंयका, कविता, प्रिया, नीलम, संगीता, बेला, लता, काजू, विनीता, सीमा, मीनू, स्वाती, राधा, भारती आदि का योगदान रहा।