सोनारी में निःशुल्क मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन शिविर आयोजित
जमशेदपुर। रविवार को रोटरी क्लब जमशेदपुर द्धारा सोनारी स्थित सहेली नर्सिंग होम में आयोजित हुए निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में जरूरतमंद 20 मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन शहर के प्रख्यात नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ जी बी सिंह द्धारा किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर में 50 से अधिक मरीजों की नेत्र जांच की गयी। साथ ही मरीजों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गयी। इसका उद्घाटन रोटरी क्लब जमशेदपुर की अध्यक्ष मधुमिता सांतरा, सचिव कप्तान अनिल कुमार पांडेय एवं डॉ. जीबी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मरीजों के दो दिन तक रहने एवं खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था सहेली नर्सिंग होम में ही की गयी है। मौके पर रोटरी अध्यक्ष मधुमिता सांतरा एवं वरिष्ठ सदस्य गोपाल तनेजा ने डॉ जीबी सिंह द्वारा वर्षों से लोकहित में जारी इस सराहनीय समाज सेवा की प्रशंसा की। इस अवसर पर अरुणा तनेजा, केटी गब्बा, जगन्नाथ सांतरा, डॉ सिन्हा, महेंद्र गुप्ता, रमन प्रसाद, कौस्तभ कुमार, मांगीलाल चावला, एम एल अग्रवाल, हरप्रीत मारवा, सुखदेव सिंह और मोना बहादुर भी उपस्थित थे। मालूम हो कि रोटरी क्लब जमशेदपुर के वरिष्ठ सदस्य डॉ जीबी सिंह के निर्देशन में यह 51वा निःशुल्क मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन कैंप का आयोजन था। उनकी पत्नी सहेली सिंह, पुत्र डॉ रजनीश सिंह एवं समस्त परिवार के साथ विगत 47 वर्षों से आयोजित कर रहे हैं, जिसमें अब तक हजारों लोगों की आँखों का निःशुल्क मोतियाबिंद का इलाज किया जा चुका है।