FeaturedJamshedpurJharkhand

सोनारी में चार दिवसीय समर कैंप का समापन बच्चों ने योग और खेल के साथ सीखा चॉकलेट बनाना

जमशेदपुर।आर्टेक्स आर्ट क्रिएशंस एवं शिवम शिल्प कला केंद्र के अंतर्गत सोनारी स्थित आर्किड अपार्टमेंट के क्लब हाउस में चार दिनों के समर कैंप का समापन आज ,मुख्य अतिथि ngo युवा के फाउंडर समाज सेवी सह शिक्षक अरविंद तिवारी ,मनोरमा देवी,सीमा सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आर्टेक्स क्रिएशंस की संचालिका सह समाज सेविका मधु सिंह ने बताया कि बच्चों ने इन चार दिनों में मस्ती के साथ कलात्मक वस्तुओं का निर्माण सीखा, खेल कूद, योगा का आनंद लिया, अच्छे आचरण

के बारे में सीखा एवं पर्यावरण आदि की जानकारी भी ली । आज अंतिम दिन सुमित डिलाइट की संगीता कुमारी ने बच्चों को चॉकलेट केक लाइव बना कर सिखाया और बच्चों में वितरित भी किया। गर्मी की तपिश से राहत और छुट्टियों को और रोमांचक बनाने के लिए यह बच्चों को एक उपहार स्वरूप था। विभिन्न केटेगरी में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों ने समर कैंप को लेकर उम्मीद दिखाई की अगले साल फिर समर कैंप का आयोजन हो। मधु सिंह ने सभी मेहमानों, माता पिता और बच्चों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button