EducationFeaturedJamshedpur

सोनारी में क्रांतिवीर रघुनाथ महतो के जयंती पर झामुमो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया

जमशेदपुर।।झामुमो जमशेदपुर पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में चुहाड़ विद्रोह के महानायक क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो के जन्मजयंती पर सोनारी पंचवटी नगर में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया ।
गोपाल महतो ने कहा वीर शहीद रघुनाथ महतो स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम स्वतंत्रता सैनानी में से एक थे। जिन्होंने
“अपना गाँव, अपना राज।
दूर भगाओ, विदेशी राज।।”
इस नारा के साथ सबसे पहले ब्रिटिश सरकार को ललकारने और युद्ध का शंखनाद करने वाले क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो का आज जन्मदिन है। आज ही के दिन सन् 1738 को इस महानायक का जन्म झाड़खंड प्रदेश के सरायकेला-खरसवां जिलांतर्गत नीमडीह प्रखंड के घुंटियाडीह नामक ग्राम में एक किसान परिवार में हुआ था।
आज उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और हृदय तल से नमन करते है।
इस श्रद्धांजलि सभा में झामुमो नेता गोपाल महतो के साथ बापी मुखर्जी, मनिल महतो, तरुण महतो, गोविंदा चालक, चन्दन महतो, राकेश रजक, गौतम धीवर, संदीप महतो, रोकी सिंह सरदार, संतोष प्रजापति, अमित रजक, कन्हैया महतो, शिवा वर्मा, लखन सोलंकर, सूरज धीवर, राहुल बर्मा, प्रेम मुखर्जी इत्यादि झामुमो कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button