FeaturedJamshedpurJharkhand

सोनारी भूतनाथ मंदिर प्रांगण में शांति समिति समीक्षा बैठक

जमशेदपुर । सोनारी भूतनाथ मंदिर प्रांगण में आने वाले हिंदू नववर्ष,रमजान,अंबेडकर जयंती,चैत नवरात्रा,रामनवमी और लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए जमशेदपुर डीएसपी निरंजन तिवारी एवं सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद की अध्यक्षता मैं सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष डॉ अमोल पात्रो और सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के देखरेख में सोनारी थाना शांति समिति की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में आने वाले सभी पर्व को किस तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाए इसमें जिला प्रशासन,सोनारी थाना प्रशासन और शांति समिति के लोगों की क्या दायित्व रहेगा उसे पर दिशा निर्देश और मार्गदर्शन दिया गया,चुकी लोक सभा चुनाव आ चुका है और पूरे भारतवर्ष में आचार संहिता लागू भी हो गया है इसको देखते हुए किस तरह से हम अपने सभी पर्वो को सुचारू रूप से और सही समय पर संपन्न करवा पाए इस विषय में विशेष मार्गदर्शन दिया गया,रमजान के पर्व में भी नमाज के वक्त सोनारी थाना प्रशासन और सोनारी शांति समिति के लोग आपसी सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से सोनारी के मस्जिदों के आसपास में रहकर पर्व को शांति से संपन्न करवाएंगे,चैती नवरात्रा और रामनवमी के अवसर पर भी सोनारी थाना प्रशासन और सोनारी शांति समिति के सदस्य लोग मिलकर विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को ठीक ढंग से पालन करवा कर दोनों पर्व को आपसी सहयोग के साथ खुशी और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवानेका सहमती प्रदान किया। सोनारी शांति समिति सदैव ही सोनारी के लोगों के प्रति जागरूक और निष्ठावान रहकर सोनारी थाना प्रशासन के साथ मिलकर हर पर्व त्यौहार सूख दुख मे साथ खड़ा है,बैठक में आए हुए अखाड़ा समिति के सदस्यों ने अपनी कुछ असुविधा के बारे में भी जिला प्रशासन को अवगत करवाया की बहुत सारे मार्ग पर पेड़ की डाली,बिजली के तार,टेलीफोन के तार जो रास्ते में लटके हुए हैं उन सबको रामनवमी झंडा के पहले समय रहते ठीक करवाने का प्रशासन को निवेदन किया जिसे डीएसपी महोदय ने स्वीकारा और आश्वासन दिया कि वह पूरी तरह से अपनी कोशिश करेंगे यह व्यवस्था सुचारू हो जाए।

Related Articles

Back to top button