FeaturedJamshedpur
सोनारी; पिंक ऑटो में लड़की का अपहरण का प्रयास स्थानीय लोगो ने की चालक की पिटाई मौके देख फरार हुआ चालक
जमशेदपुर;आज सड़क और समाज मे महिलाएं कितनी असुरक्षित है इसका जीता जागता उदाहरण सोनारी कागलनगर मेन रोड पर दिखा । चलती सड़क पर खुलेआम आज एक टेंपो चालक सड़क पर चलती युवती से गाली(र…)देते हुए कहता है चलने को । लड़की के विरोध करने पर वहाँ खड़े लोगो ने इसका विरोध किया और कुछ माहिलाओं ने उसके साथ मिलकर टेंपो चालक को मारा बढती भीड़ को देख कर टेंपो चालक फरार खड़ा हुआ । लोगो की सूचना पाकर श्री मुकुल मिश्रा मौके स्थल पर पहुचे और सोनारी थाना के लोगो से बात कर टेंपो चालक की गाडी को थाना भीजवाया और उचित कारवायी करने को कहा।
माहिलाओं ने लिखित शिकायत थाने मे दी है ।