FeaturedJamshedpurJharkhandNational
सोनारी दो मोहनी पर छठ वर्तियों की सेवा की
जमशेदपुर। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता जमशेदपुर नगर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनारी दो नदी के पवित्र संगम दोमुहानी में छत ब्रतीयो के सेवा में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सेवा शिविर लगाया गया, जिसमे छत ब्रतीयो के लिए अरग के लिए गाय का दुध ,आम का दातुन, चाय एवम बिस्किट का व्यवस्था किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से झामुमो नेता गोपाल महतो,कुंदन पांडे, रोकी सिंह, शिवा,गणेश महतो,राकेश रजक,नीरज,सुभाष,साधु महतो,अजय कर्मकार,दुर्गा महतो, होर्रे, मनीष,अभिषेक यादव,राजू थापा, छोटांकी,चित्तो महतो,दीक्षित,ज्योति कर्मकार,चंदन महतो,आलोक धीवर, ननकु धीवर के साथ साथ कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।