FeaturedJamshedpurJharkhand

सोनारी दोमुहानी तट पर जिला अग्रवाल सम्मेलन ने किया खिचड़ी और बिस्किट वितरण


जमशेदपुर। मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्धारा सोनारी दोमुहानी तट पर सामाजिक सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया। संगठन ने करीब 15,000 से अधिक लोगों के बीच खिचड़ी और बिस्किट का वितरण किया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष सुशील अग्रवाल और महामंत्री राजेश रिंगसिया के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुआ। मौके पर उपस्थित समाजसेवी उमेश शाह, निर्मल काबरा, सुरेश सोंथालिया, पंकज छावछरिया, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति न केवल उत्सव का पर्व है, बल्कि समाजसेवा और एकता का भी प्रतीक है। उपस्थित सभी लोगों ने संगठन के इस प्रयास की सराहना की। अग्रवाल सम्मेलन ने भविष्य में भी इस तरह की सामाजिक गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया। यह आयोजन क्षेत्र में जरूरतमंदों के प्रति सेवा और समर्पण का प्रतीक बना। सदस्यों और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम सफल रहा।

Related Articles

Back to top button