CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand
सोनारी थाना क्षेत्र के कागल नगर के पास सरकारी शराब की दुकान में बीती रात चोरों बनाया निशाना
जमशेदपुर सोनारी थाना क्षेत्र के कागल नगर के पास सरकारी शराब की दुकान में बीती रात चोरों निशाना बनाया और दुकान का छत का टीना काटकर दुकान में रखें लगभग 10 से 12 हजार लेकर चलते बने. सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस दुकान में पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पिछले कई महीनो से लगातार सरकारी शराब की दुकान में हो रही चोरी कहीं ना कहीं सवाल है आखिर सरकारी शराब की दुकान में ही चोरी क्यों हो रही है। हालांकि पुलिस का कहना है बहुत जल्द इस चोरी की घटना का खुलासा कर देगी। लेकिन जीडीएस सिक्योरिटी के जिम्मे सरकारी शराब दुकान मैं लगातार चोरी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।