Featured

सोनारी के स्लम बस्तियों में अमृत महोत्सव पर डालसा चलाया जागरूकता अभियान

जमशेदपुर । अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 100 दिनो तक चलने वाले जागरूकता अभियान एवं आयुटरिच प्रोग्राम आज गुरुवार को सोनारी क्षेत्र के स्लम बस्ती पंचवटी नगर, सिद्धूकानहु बस्ती, झाबरी बस्ती एवं बिरसा बस्ती में सघन रूप से चलाया गया । इस दौरान मोबाइल वैन के माध्यम से डालसा के पीएलवी नागेन्द्र कुमार, आशीष प्रजापति एवं सदानन्द महतो ने उक्त बस्ती में लोगों को विधिक जानकारी दिया एवं सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया । साथ ही डोर टू डोर कम्पेन कर भी बस्ती वासियों को विभिन्न तरह के कानून की जानकारी दिया गया । इस दौरान डालसा के कार्य व उद्देश्य, शिशु प्रोजेक्ट, वरिष्ठ नागरिक के अधिकार, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बालश्रम, मानव तस्करी, नशापान, नागरिक के मौलिक अधिकार व कर्तव्य एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी गयी । डालसा सचिव के निर्देश पर यह अभियान जिले के हर प्रखंड में भी ग्रामीण स्तर पर चलाया जा रहा है जो आगामी 25 दिसम्बर 2023 तक सघन रूप से चलाया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button