सोनारी कारमेल स्कूल के पीछे अपराधियों ने गोली मारकर सूरज युवक की हत्या कर दी
जमशेदपुर। सोनारी थाना अंतर्गत कारमेल स्कूल के पीछे मैदान मे गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गईं। इस हत्याकांड से पुरे इलाके मे दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सूरज प्रमाणिक 10 साल पहले सोनारी छोड़कर परसुडीह इलाके मे रहने लगा था। क्षेत्र मे गैंगवार के कारण उसने इलाका छोड़ दिया था। कुछ दिनों से वह फिर सोनारी इलाके मे आना जाना शुरू किया था
गुरुवार को वह अपना ऑटो स्कूल के पीछे मैदान मे खड़ा कर उस पर बैठा हुआ था। उसी समय अपराधी वंहा पहुंचे और सूरज पर गोली मारी। अपराधियों ने सूरज को दौड़ा कर गोली मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन मे जुट गईं है। फिलहाल पुलिस सूरज प्रमाणिक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुरे मामले की छानबीन मे जुट गईं है। हत्या का कारण पुरानी रंजिस भी माना जा रहा है, फिलहाल पुलिस हर बिन्दुओ पर जाँच कर रही है।