Uncategorized

सोनारी आशियाना गार्डन सोसायटी में नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय का किया गया स्वागत अभिनंदन


जमशेदपुर। आशियाना गार्डन सोसाईटी सोनारी में जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय का अभिनंदनीय सोसाईटी के सदस्यों के द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह सोसाईटी अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने की।

सोसाईटी के निवासियों ने विधायक श्री राय को पुष्पगुच्छ भेंटकर व शाँल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने विधायक श्री राय की याचिका के बाद एनजीटी के द्वारा झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड व जिला प्रशासन को सोनारी कचड़ा डंपीग यार्ड में लग रहे आग व फैल रहे प्रदुषण पर तत्काल संज्ञान लेकर जिला प्रशासन व राज्य प्रदुषण बोर्ड को कचड़ा डंपिंग पर रोक लगाने व व्यक्तिगत शपत पत्र दायर करने के लिए दिए गए आदेश के लिए श्री राय के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही श्री राय के द्वारा जमशेदपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्वयं सड़क पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ करने के लिए कदम उठाने के कार्य की भी सराहना की।
आशियाना गार्डन के निवासियों द्वारा उनके कॉलोनी के बाहर चल रहे अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया गया जिसके अंतर्गत कॉलोनी के बाहर निकलने वाले नाला को बंद करके उसके ऊपर अवैध निर्माण करवाया जा रहा है। इससे कॉलोनी के निवासी काफी क्षुब्द हैं ।
विधायक जी ने इस मुद्दे के लिए सभी निवासियों को भरोसा दिलाया कि इसको प्रशासन से बात करके सुलझा लिया जायेगा।

अभिनंदन समारोह में श्री सुरेश संथालिया, श्री अशोक बिहानी, श्री रामकांत गुप्ता, श्री अनिल गोगाना, सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य सहित 200 से अधिक आशियाना गार्डन सोनारी में रहने वाले निवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button