FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सोनारी आर एम एस स्कूल में रोटी बैंक की ओर से बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया गया

जमशेदपुर। राजस्थान मैत्री संघ द्वारा संचालित आरएमएस हाई स्कूल खूंटाडीह सोनारी के बच्चो ने रोटी बैंक के माध्यम से बड़ाबांकी के सबर जनजाति सहित गरीब परिवार और उनके बच्चों के लिए एक दिन का भोजन उपलब्ध कराते हुए मानवता का परिचय दिया है। स्कूल के बच्चो द्वारा भोजन प्राप्त करने के बाद रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने उक्त बातें कहीं। उन्होने कहा कि आरएमएस स्कूल द्वारा बच्चों मे शिक्षा के साथ साथ संस्कार के बीज भी बोये जा रहे है। यहां के बच्चे समाज और देश को प्रेरित करेंगे। मोके पर मौजूद स्कूल की प्राचार्या डाक्टर परिनीता शुक्ला ने कहा कि यह कार्यक्रम टाटा ग्रुप के फाउंडर जेआरडी टाटा के जन्मदिन के अवसर पर एक दिन पूर्व उनकी स्मृति एवं सम्मान मे आयोजित किया गया है। उनके सम्मान मे हमारे स्कूल ने अब हर तिमाही रोटी ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन करके रोटी बैंक के माध्यम से समाज के अभिवंचित वर्गो के लिए सकारात्मक पहल करने का फैसला लिया है, ताकि टाटा के सपनो को पूरा किया जा सके। मोके पर स्कूल के इंटरैक्ट क्लब की मॉडरेटर अर्पिता चक्रवर्ती, शिप्रा श्रीवास्तव सहित क्लब छात्र सोनाली रजक, सरभ्या, शुभम, सिमरम अलिसा सहित काफ़ी संख्या मे छात्र मौजूद थे। रोटी बैंक की टीम ने बड़ाबांकी गांव के सबर परिवारों एवं अन्य ग्रामीणों के बीच प्राप्त भोजन को वितरित कर दिया। गांव मे भोजन वितरित करने गयी रोटी बैंक की टीम मे मनोज मिश्रा के साथ, देवाशीष दास, अनिमा दास, सुभश्री दत्ता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button