सैन्य मातृसक्ति ने धूमधाम से मनाया महिला दिवस समारोह

जमशेदपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का अंग सैन्य मातृशक्ति जमशेदपुर द्वारा महिला दिवस समारोह का आयोजन न्यू Baridih न्स्थित सभागार में किया गया। जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । महिला दिवस के बहाने पूर्व सैनिकों की पत्नियां मातृशक्ति के बैनर तले मिली.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित सैन्य मातृशक्ति द्वारा भारतमाता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष रूबी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यो से अवगत कराया।विषय प्रवेश ने कहा कि आधुनिकता और सैनिक मूल्यों का सामंजस्य हो वर्तमान समाज के बदलाव की आधारशिला बन सकता है. इसलिए हम सबका यह दायित्व है कि नागरिक परिवेश में अपने बच्चों के साथ अन्य परिवारों में भी सैनिक मूल्यों का बीजारोपण का प्रयास करे।समारोह मे महामंत्री विनीता सिंह द्वारा महिलाओं को संसार का एक अभिन्न अंग बताया गया । इस अवसर पर परिषद की महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए , खासकर उन महिलाओं को जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं, जैसे व्यापार, समाज सेवा, आदि।
आयोजित कार्यक्रम में महिलाएँ अपने अनुभवों और संघर्षों को साझा किया। इसके अलावा, महिलाओं के लिए कौशल विकास कार्यशालाएँ और प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा सकता है,ईसा सुझाव रखा गया।सैया मातृशक्ति झारखंड की श्रीमती पूनम ने महिलाओं के स्वास्थ्य,सुरक्षा, और कल्याण के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सेमिनार या कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं ऐसा सुझाव प्रेषित किया । मातृशक्ति के अध्यक्ष रूबी सिंह ने कहा इस प्रकार के आयोजन जनमानस में उर्जा का संचार करते हैं।आयोजित कार्यक्रम का उद्येश्य सभी पुरानी एवं नई बहनों का मिलन सह परिचय एवं सैन्य संस्कारों से नागरिक परिवेश के लोगों को अवगत कराने का एक छोटा सा प्रयास् एवं भारत की संस्कृति और तीज त्योहारों को घर-घर तक उसके महत्व को बताना और लोगों को जागरूक करना है। धन्यवाद ज्ञापन संगीता शर्मा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में स्वेता,पूनम,शर्मिला,अनुपमा,रूबी,मुस्कान,स्वेता,रिंकी,पिंकी,रीना,मृदुला, सुनीता,शर्मीला,सीमा सिंह,भावना,उर्मिला,अर्चना,अंजू ,सीमा,कंचन,नीलू,अंतिमा,वीना,शर्मिला,रेखा,राधिका,सरिता प्रतिमा शर्मा, रीना सिंहा,श्वेता सिंह,स्वाति, सरोज सिंह, पुनम,पूजा सिन्हा सहित 40 सैन्य मातृशक्ति: सदस्य शामिल रही।