FeaturedJamshedpurJharkhand
सेवा भारती संस्था ने तुलसी भवन दूसरे दिन 415 व्यक्तियों की हुईं सेवा
जमशेदपुर;स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन 415 व्यक्तियों की सेवा हुई। कल के कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त महानुभावों के अनेक परिचित भी आज आये। परन्तु व्यवस्थागत सीमाओं के कारण सभी को समायोजित नही किया जा सका। समाज के अनेक प्रबुद्ध लोगों ने सेवा भारती एवं तुलसी भवन की भूरी भूरी प्रशंसा की। बताया कि बड़े शहरों में इस चिकित्सा के एक एक सेशन का 3000-5000 रुपये तक का खर्च आता है और सेवा भारती इसका प्रबन्ध निःशुल्क करवा रही है। कल इसका समापन सत्र रहेगा। कल नये मरीजों को नही देखा जाएगा।