पूर्वी सिंहभूम में विगत 7 माह से उप विकास आयुक्त की नियुक्ति नहीं हुई : सरयू राय

जमशेदपुर । विधायक सरयू राय ने विधान सभा में शून्यकाल के दौरान पूर्वी सिंहभूम में विगत 7 माह से उप विकास आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने का मामला उठाया और सरकार से जानना चाहा कि इसका कारण क्या है ? क्या कोई योग्य अधिकारी इस पद के लिए सरकार को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ?
उन्होंने कहा कि उप विकास आयुक्त का पद रिक्त रहने के कारण जिला के उपायुक्त इस पद के प्रभार में है। जिस कारण से उपायुक्त के उपर कार्य का काफी बोझ बढ़ा है और आवश्यक कार्य समय पर निष्पादित नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने विशेषकर के जिला परिषद के सदस्यों द्वारा उनके कार्य लंबित रहने का उल्लेख किया और कहा कि पंचायती राज्य के कार्यों के निष्पादन के हित में और विकास कार्यों को त्वरित गति से अंजाम देने के हित में उप विकास आयुक्त की नियुक्ति अंत्यत आवश्यक है। उन्होंने सरकार से पूर्वी सिंहभूम में उप विकास आयुक्त की नियुक्ति शीघ्र करने की मांग सदन से की। जिस पर सभाध्यक्ष ने नियमन दिया कि सरकार इस मामले का संज्ञान ले और यथोचित कार्रवाई करे।