सेमरी गांव मे दो सगे भाईयों के जमीन विवाद मे चली गोली हालात गंभीर
नेहा तिवारी
प्रयागराज। विवरण के मुताविक सेमरी गांव निवासी दिनेश शुक्ला व नीलू शुक्ला दो सगे भाई है। दोनो भाइयों मे जमीन व रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। जिससे आज सुबह 6 बजे उक्त विवादित मार्ग पर पानी गिरा दिया इसी बात को लेकर विवाद की वजह बताया जा रहा है।
इसी बात को लेकर दोनो भाइयों मे विवाद उत्पन्न हुआ गया और देखते ही देखते लाठी, डंडा व बंदूक निकाल दिए। जिसमे नील कमल उर्फ नीलू शुक्ला के नाम लाइसेंस बंदूक से अपने भतीजे दिनेश शुक्ला के लड़के दीपक शुक्ला व वैभव शुक्ला के ऊपर फियर झाँक दिया जिससे दोनो जमीन पर गिर पडे़ अफरातफरी के माहौल मे गाव वाले एकत्रित हुए पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर कयी थाने की फोर्स घटना स्थल पर पहुँच गयी और छानबीन व आरोपी को गिरफ्तार करने कि दबिस दे रही है बताया जाता है कि दीपक शुक्ला की मौत होने की सूचना है और वैभव शुक्ला की हालात नाजुक बनी हुई है। हालांकि पुलिस मामले को नियंत्रण करने मे गांव मे बडी़ संख्या मे मौजूद है।