FeaturedJamshedpur
सेना मेडल लेकर शहर पहुंचे,हवलदार राकेश_तिवारी के द्वारा मोहरदा पूजा पंडाल का उद्घाटन।
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210910-WA0071-647x470.jpg)
जमशेदपुर;सेना मेडल लेकर शहर पहुंचे,हवलदार राकेश_तिवारी के द्वारा मोहरदा पूजा पंडाल का उद्घाटन हुआ!!देश के वीरों के प्रति बढ़ता प्रेम दर्शाता है भारत की मजबूती को पुलवामा में आतंकी को ढेर करने वाले राकेश तिवारी जी को 15 अगस्त को उनकी वीरता के लिए राष्ट्रपति के द्वारा #सेना_मेडल से सम्मानित किया गया!! संघर्ष में इनको बांह में गोली भी लगी थी।। ऐसे वीर पुरुष है तभी हम सुरक्षित हैं।।#SMBC_ब्वॉयज_क्लब के द्वारा इनका जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया।।इस कार्यकर्म में मोहरदा के ग्राम प्रधान नीलमाधव प्रधान,काशीनाथ प्रधान,सुजन गौड,प्रदीप गौड,राजदीप गौड़,विशाल नायक,राजगीरी गौड़,देवराज एवं बहुत से लोग मौजूद थे।।