आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 314.44 अंक की तेजी के साथ 52901.28 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 111.90 अंक की तेजी के साथ 15874.90 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,785 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,322 शेयर तेजी के साथ और 349 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 114 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*
*निफ्टी के टॉप गेनर*
ब्रिटानिया का शेयर करीब 58 रुपये की तेजी के साथ 3,481.80 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 298.80 रुपये के स्तर पर खुला।
मारुति सुजुकी का शेयर करीब 108 रुपये की तेजी के साथ 7,085.25 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 767.85 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 932.70 रुपये के स्तर पर खुला।
*निफ्टी के टॉप लूजर*
टाटा स्टील का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 1,427.95 रुपये के स्तर पर खुला।
यूपीएल का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 804.15 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 1,204.15 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 443.00 रुपये के स्तर पर खुला।
एनटीपीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 117.60 रुपये के स्तर पर खुला।