FeaturedNational

सेंसेक्स की तेज शुरुआत, 197 अंक बढ़कर खुला

मंगलवार 24 अगस्त 2021

आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 197.30 अंक की तेजी के साथ 55753.09 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 74.50 अंक की तेजी के साथ 16571.00 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,391 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 662 शेयर तेजी के साथ और 629 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 100 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

शेयर मार्केट

निफ्टी के टॉप गेनर

ओएनजीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 114.40 रुपये के स्तर पर खुला।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 413.30 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 20 रुपये की तेजी के साथ 1,378.35 रुपये के स्तर पर खुला।

एनटीपीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 115.00 रुपये के स्तर पर खुला।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 178.05 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

एचडीएफसी का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 2,702.80 रुपये के स्तर पर खुला।

मारुति सुजुकी का शेयर करीब 59 रुपये की गिरावट के साथ 6,767.35 रुपये के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 3,056.40 रुपये के स्तर पर खुला।

कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 1,709.70 रुपये के स्तर पर खुला।

श्री सीमेंट का शेयर करीब 186 रुपये की गिरावट के साथ 25,799.95 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button