FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला

जमशेदपुर । सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में आज सिखों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शाहिद निर्मल महतो मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मिला एवं उन्हें शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया इसके अलावा उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर झारखंड में रहने वाले सिखों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र देने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की ताकि झारखंड में रहने वाले सिख बच्चों को आरक्षण का लाभ मिल सके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें आस्वस्थ करते हुए रांची आने का न्योता दिया और पूरी समस्या से अवगत किराने को कहा उन्होंने इस समस्या का नीराकरन का आश्वासन भी दिया है
इस विशेष मौके पर चेयरर्मैंन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर हरजिंदर सिंह सुखविंदर सिंह राजू जसपाल सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे सरबजीत सिंह ग्रेवाल अवतार सिंह सोखी गुरपाल सिंह टिंकू हरविंदर सिंह गुल्लू सविंदर सिंह कुलदीप सिंह ज्ञानी जसवंत सिंह रविंद्र सिंह चीमा साधू सिंह आदि कई अन्य लोग शामिल थे

Related Articles

Back to top button