सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर किया आमंत्रण
जमशेदपुर । सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधान भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से टाउन हॉल में मिला एवं उन्हें सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर 20 जनवरी को साक्ची गुरुद्वारा में आयोजित भव्य धार्मिक समापन समागम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकार कर लिया है इस मौके पर सिख समुदाय की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर मुख्य सचेतक जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान मोहन कर्मकार राजू गिरी को भी बुके देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह भाटिया सुखवंत सिंह सुक्कू सुखदेव सिंह बिट्टू परविंदरजीत सिंह सरताज सिंह नवदीप सिंह कर्म सिंह गुरचरण सिंह नवजोत सिंह एवं कई अन्य लोग शामिल थे।