सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने जुगसलाई पावर हाउस गेट पर बनाए गए स्पीड ब्रेकरों को हटाने की मांग को लेकर होने वाले आंदोलन का समर्थन दिया
जमशेदपुर I सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने जुगसलाई के आसपास के नागरिकों द्वारा जुगसलाई पावर हाउस गेट के पास बने स्पीड ब्रेकरो को हटाने की मांग को लेकर 2 अगस्त को 10:30 बजे जुगसलाई पावर हाउस गेट पर प्रदर्शन करने का खुला समर्थन किया और स्वयं भी भाग लेने का घोषणा की है उन्होंने कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने परिवहन पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देकर स्पीड ब्रेकरों को हटाने का अनुरोध किया था परंतु दुर्भाग्य है कि अभी तक इन स्पीड ब्रेकर को नहीं हटाया गया है जिला प्रशासन द्वारा जूसको प्रबंधन को पत्र भेजकर इन स्पीड ब्रेकरों को हटाने का आदेश निर्गत किया था परंतु दुखद बात यह है कि आज तक उन स्पीड ब्रेकरो को नहीं हटाया गया जो दुर्भाग्य जनक है
दूसरी ओर जुगसलाई रेंट पयर्स एसोसीएसन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने उपायुक्त अनन्य मित्तल वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार जुगसलाई के थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है और इन स्पीड ब्रेकरों को तत्काल हटाने का अनुरोध किया है होने वाले शांतिपूर्ण आंदोलन की भी जानकारी दि है