सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों जोरों पर, बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता समेत एकल दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता होंगे आयोजित, मंदिर कार्यालय से ले सकते हैं फॉर्म
रविंद्र सिंह
जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर में सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। जन्माष्टमी पर शहर के सैकड़ों बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण करेंगे, जबकि सूर्य मंदिर परिसर में सैकड़ों प्रतिभागी सामूहिक नृत्य से समां बांधेंगे। वहीं, मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी, जिसमें पुरुष व महिलाएं अलग-अलग भाग लेंगे। तीनों प्रतियोगिता में से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सूर्य मंदिर कमेटी, सिदगोड़ा की ओर से नकद राशि व पुरुस्कार प्रदान की जाएगी। सूर्य मंदिर समिति की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने जन्माष्टमी की तैयारियों पर जानकारी देते हुए बताया कि सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम में 5 से 7 सितंबर तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह मुख्यरूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को सूर्य मंदिर परिसर में शाम 5 बजे बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का फाइनल और 7 सितंबर को शाम 6 बजे सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल होगा। जिनमें चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके साथ ही, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिलायें अलग-अलग भाग लेंगे जिसका आयोजन 7 सितंबर को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
सूर्य मंदिर कार्यालय से मिलेगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का फॉर्म: सूर्य मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए इक्षुक प्रतिभागी मंदिर कार्यालय से सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और संध्या 4 से 8 बजे तक फॉर्म प्राप्त कर एवं विवरण भरकर जमा कर सकते हैं। बाल राधाकृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का ऑडिशन 5 सितंबर को संध्या 5 बजे और फाइनल 7 सितंबर को शाम 5 बजे होगा। जिसके फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर संध्या 7 बजे है। सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता का ऑडिशन 6 सितंबर को संध्या 5 बजे एवं फाइनल 7 सितंबर को संध्या 6 बजे से होगा। इसके फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर संध्या 7 बजे है। वहीं, एकल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का फाइनल 7 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगा। इसके फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर संध्या 7 बजे तक है। बताया कि फॉर्म संबंधी जानकारी एवं फॉर्म प्राप्ति के लिए रमेश तिवारी, मोबाइल नंबर- 9204602790 एवं रंजन सिन्हा, मोबाइल नंबर- 8877194545 पर संपर्क कर सकते हैं।
आयोजन को लेकर बनाये गए प्रभारी :श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम को लेकर सूर्य मंदिर कमेटी ने प्रभारियों की नियुक्ति की है। जिनमें बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के प्रभारी गुंजन यादव, अखिलेश चौधरी, रूबी झा एवं कंचन दत्ता को बनाया गया है। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के प्रभारी दिनेश कुमार, शैलेश गुप्ता, बंटी अग्रवाल एवं प्रमोद मिश्रा एवं एकल दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता के प्रभारी अमरजीत सिंह राजा, शशिकांत सिंह, प्रेम झा एवं कृष्णमोहन सिंह बनाये गए हैं।