FeaturedJamshedpurJharkhand

अर्जुन शर्मा को औरंगाबाद के भगवान भास्कर सूर्य मंदिर देव का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

जमशेदपुर। मेरा ग्राम औरंगाबाद जिले के वार र्में पड़ता है और मैं भगवान भास्कर सूर्य मंदिर देव औरंगाबाद में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह मंदिर औरंगाबाद जिले के देव में स्थित है जो सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। प्राचीन काल से यह मंदिर स्थित है।.छठ पर्व में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर के अंदर भगवान भास्कर और विष्णु भगवान की मूर्ति है जो बहुत ही आकर्षक और सुंदर चमकीले दिखते हैं। इस मंदिर का दरवाजा पश्चिम की ओर है।.इस पश्चिम दरवाजा होने का कारण यह है कि किसी विपरीत धर्म वालों ने कहा की अप मे शक्ति है तो दरवाजा पूर्व में है।.पूरब से पश्चिम हो जाए और यह दरवाजा पूरब से पश्चिम की ओर हो गया, तब से इस मंदिर की विशेषता और बढ़ गई।.देव में एक प्राचीन पोखर है इस पोखर में लोग स्नान कर आर्ग देते हैं।.इस पोखरा में एक राजा जो देव के आए थे, उनके चेहरे पर उजला धब्बा था और उसे गड्ढे में अपने मुंह को धोया तो उनका उजले धब्बे समाप्त हो गए थे। तब उन्होंने गढ़े को तालाब के रूप दिया और सुंदर तालाब का निर्माण कराया गया था। तब से पोखर में स्नान करके लोग भगवान भास्कर का पूजा अर्चना करते हैं और अर्ग छठ भैया के उगते और डूबते सूरज को देते हैं, माना जाता है कि यहां सूरज भगवान का जो अर्ग देता है उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यह औरंगाबाद से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आज के दिन में इस नगरी में आने के लिए चारों तरफ से सुंदर रोड का निर्माण किया गया है और इन्हीं आस्था विश्वास के साथ जब हम गांव आते हैं। तो भगवान भास्कर के सूर्य मन्दिर में दर्शन करते हैं जय सूर्य भगवान जय छठी मैया।

Related Articles

Back to top button