FeaturedJamshedpurJharkhand
सूरज झा का नामदा बस्ती में मना धूमधाम से जन्मदिन, दोस्तों ने की खूब मस्ती
जमशेदपुर। नामदा बस्ती के सूरज झा का जन्मदिन राहुल पाठक और उसकी टीम ने बड़े धूमधाम से केक काटकर मनाया। इस अवसर पर दोस्तों ने की खूब मस्ती। खाने पीने का बेहतर इंतजाम किया गया था। रविंद्र सिंह सोहल का पूरा सपोर्ट रहा और उन्होंने जो किया उसे बोला नहीं जा सकता। जन्मदिन पर मुख्य रूप से बिल्ला पाठक, गुड्डू पाठक, विनय, विजय, अभिषेक, बापी, गोलू पाठक और उसके सारे दोस्त शामिल थे।