FeaturedJamshedpurJharkhandNational
सुश्री ईशा खंडेलवाल (झा.सू.से) उपनिदेशक जनसंपर्क क्षेत्र कोल्हान प्रमंडल के पद पर पदभार ग्रहण किया
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240221-WA0056-1-780x470.jpg)
चाईबासा।बुधवार को सुश्री ईशा खंडेलवाल (झा.सू.से) उप जनसंपर्क निदेशक क्षेत्र कोल्हान प्रमंडल चाईबासा के पद पर पदभार ग्रहण किया गया। सुश्री ईशा खंडेलवाल को निवर्तमान उप जनसंपर्क निदेशक क्षेत्र कोल्हान प्रमंडल चाईबासा श्री संजीव कुजूर (झा.सू.से) से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के उपरांत सुश्री ईशा खंडेलवाल ने कहा कि जनसंपर्क के उद्देश्य सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए प्रचार-प्रसार के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान के नागरिक को जागरूक करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा।