सुरभि शाखा ने मातृ दिवस पर वृद्धा आश्रम में माताओं को किया सम्मानित
जमशेदपुर. मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा रविवार को बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद वृद्धा आश्रम में मातृ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर एवं शाखा सदस्य कविता अग्रवाल द्वारा मधुर भजनों के साथ किया गया। शाखा द्वारा सभी माताओं को अतिथियों के कर कमलों द्धारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ ही भेंट स्वरूप उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता एवं अतिथि के रूप में जिला अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, राम गोपाल चौधरी एवं शंकर सिंघल उपस्थित थे। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सुधा गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सुरभि शाखा कई प्रकार के कार्यक्रम करती है पर आज का यह कार्यक्रम बहुत ही भावपूर्ण कार्यक्रम था जो उन्हें हमेशा याद रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, पारुल चेतानी, रश्मि झाझरिया, ज्योति अग्रवाल, सवेता अग्रवाल, स्वाति चौधरी, रेनू अग्रवाल, पूजा, कविता अग्रवाल, खुशबु कांवटिय आदि का मुख्य योगदान रहा।