सुरभि द्वारा नगर में आगामी 15 मार्च को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का 25 वां आयोजन
जमषेदपुर : नगर की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था ‘‘सुरभि’’ के द्वारा दिनांक 15 मार्च, 2025, दिन-षनिवार को स्थान: रवीन्द्र भवन, टैगोर सोसाइटी, साकची, जमषेदपुर में संध्या 5.00 बजे से देष के कतिपय सर्वश्रेश्ठ कवियों को आमंत्रित कर ‘‘अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन’’ का 25वां आयोजन किया जा रहा है। कवि-सम्मेलन में देष के हास्य-व्यंग्य एवं ओज-श्रृंगार विधा के कई प्र्रतिश्ठित एवं चर्चित कवि एंव कवयित्री भाग ले रहे हैं।
‘‘सुरभि’’ के अध्यक्ष: गोविन्द दोदराजका (अग्रवाल) ने बताया कि इस कवि सम्मेलन के उद्घाटनकर्त्ता श्री हरिवंष, उपसभापति, राज्यसभा, नई दिल्ली एवं श्री अर्जुन मुंडा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली इस कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे।
शहर के सुधि श्रोताओं को होली के अवसर पर हास्य-व्यंग्य के माहौल के द्वारा जीवन में हंसने-हंसाने के लिए सुरभि के द्वारा देष के जाने-माने कवियों को आमंत्रित किया गया है। ‘‘सुरभि’’ के संस्थापक अध्यक्ष-गोविन्द दोदराजका ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कवि सम्मेलन में देष के ख्यातिप्राप्त कवि:
01. श्री सुदीप भोला-जबलपुर (मध्य प्रदेष), 02. श्री विनीत चौहान-अलवर (राजस्थान), 03. श्री रमेष विष्वहार-रायपुर, 04. श्री हेमंत पांडे-कानपुर, 05. श्री बुद्धि प्रकाष दाधिच-केकड़ी (राजस्थान) एवं 06. सुश्री मनु वैषाली-षिवपुरी (मध्य प्रदेष) अपनी रचनाओं से श्रोताआंे को गुदगुदाएंगे, हंसाएंगे और चुटीली हास्य-व्यंग्य रचनाओं से समाज और देष की स्थितियों से रूबरू कराएंगे। इस कार्यक्रम का संचालन श्री बुद्धि प्रकाष 2. दाधिच-केकड़ी (राजस्थान) के द्वारा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ‘‘सुरभि’’ पिछले चौबीस वर्शों से हर बार होली के अवसर पर सफलतापूर्वक अखिल भारतीय स्तर के कवि सम्मेलनों का अत्यंत भव्यता के साथ आयोजन करती आ रही है और इस कार्यक्रम के लिए नगर के सुधी श्रोताओें को बड़ी बेसब्री से हमारे आयोजन का इंतजार रहता है। पुनः श्री चन्द्रदेव सिंह‘‘राकेश ने कहा कि होली का दिन छुट्टी का दिन है अतः कविता प्रेमी आकर इस कार्यक्रम का आनंद उठा सकते हैं
कवि सम्मेलन में प्रवेष निःषुल्क है, किंतु प्रवेष आमंत्रण-पत्र के द्वारा होगा। प्रवेष पत्र हेतु ‘‘सुरभि’’ के कार्यालय: 3/6, एच0 एस0 टावर, एल0 रोड, बिश्टुपुर, जमषेदपुर में संपर्क किया जा सकता है।