बिहार । पटना सुरक्षा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने पटना सिटी नौजर घाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा को पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए दिये अपने हाथों से टिकट। इस अवसर पर पहले उन्होंने भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना कर आरती किया और लक्ष्मी सिन्हा पटना साहिब से अपनी जीत सुनिश्चित करें इसके लिए भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना भी किया। इस अवसर पर लक्ष्मी सिन्हा ने कहा कि मैं सपने में भी नहीं सोची थी कि मैं वार्ड का भी चुनाव लडूंगी, लेकिन आज सुरक्षा समाज पार्टी ने मुझे पटना साहिब से सांसद प्रत्याशी बनाया इसके लिए मैं हृदय से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आगे श्रीमती सिन्हा ने कहा कि अब बड़ी पटना साहिब के जनता जनार्दन की है कि वह मुझे कितना अपना आशीर्वाद देते हैं। अगर उनकी आशीर्वाद मिली तो मैं इस संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए संसद में आवाज उठाऊंगी और यहां के जनता का जो भी हक है मैं उसे वहां से लड़ कर लाऊंगी।