सुरक्षाबलों ने टोंटो थाना क्षेत्र से बरामद किया 10 किलो का आईईडी विस्फोटक
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा टोंटो थाना क्षेत्र के हाथीबुरु और लेमसाडीस के बीच लगाए गए 10 किलो के आईईडी विस्फोटक को रविवार को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरामद विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस, 209 कोबरा बटालियन, झारखंड जगुवार और सीआरपीएफ के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। सारंडा और पोड़ाहाट जंगल में लगाया गया आईईडी विस्फोटक बरामद किए जा रहे हैं। साथ ही पुराने नक्सली डंप ध्वस्त किये जा रहे हैं। 15 मार्च को जराइकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा के पास 5 किलो का आईईडी विस्फोटक बरामद हुआ था और 16 मार्च को टोंटो थाना क्षेत्र के हाथीबुरू गांव के पास से 10 किलो का विस्फोटक बरामद हुआ है। यह विस्फोटक सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने लगा रखा था।