सुबह से ही सहीस ने जोरदार किया जनसंपर्क अभियान, पत्नी और बच्चे भी बने सहयोगी कर रहे खूब प्रचार प्रसार
जमशेदपुर। डिमना स्थित आवासीय कार्यालय से प्रचार के लिए पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह एनडीए प्रत्यासी रामचंद्र सहीस आज सुबह 7 बजे नहा धो कर आवासीय कार्यालय में जनता से हुए रूबरू जनता जनमुद्दों पर चर्चा परिचर्चा कर 9 बजे क्षेत्र का भ्रमण पर निकले सर्वप्रथम पटमदा प्रखंड के जल्ला, नावाडीह, बंझयाम, आगोइडांगरा,ग्राम में जनसंपर्क कर पटमदा प्रखंड में हरेन महतो के घर खाना खाए और पुनः प्रचार प्रसार पर निकले और चंद्रिकोल ,लच्छी पुर, मुकुरूडीह, में लोगो से मिल कर पुनः संध्या 6 बजे से जुगसलाई स्थित गुरुद्वारा में माथा टेके और सिख समाज से मुलाकात कर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किए 8 बजे राजस्थानी सेवा संस्थान में बैठक कर लोगो से अपने पक्ष में मतदान किया उसके बाद 9:30 बजे आस्था ट्विन सिटी बिरसानगर में सोसाइटी से मिल सभी से आशीर्वाद स्वरूप अपने पक्ष में वोट मांगा वही सोसाइटी के विनय कुमार के घर चाय नाश्ता कर 10:30 बजे खंडगाझार स्थित कार्तिक नगर राधिका नगर में भी समाज के प्रबुद्ध जनों से मिला और जनसमस्याओं के साथ संवाद स्थापित कर अपने पक्ष में मतदान की अपील किए वही मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता में वर्तमान सरकार और विधायक से भारी नाराजगी है क्योंकि वर्तमान सरकार सिर्फ अपना विकास किया है और हमारे विकास कार्यों जो लंबित थे उन्हें भी अवरोध पैदा कर जनता के आंखों में धूल झोंकने का कार्य करते है पटमदा का कोल्ड स्टोरेज हो या कृषि आधारित सिंचाई की व्यवस्था हो बोड़ाम डिग्री कॉलेज हो या सतनाला सड़क वाले सड़क निर्माण हो जिससे बोड़ाम से शहर की दूरी कम करके लोगों के लिए व्यापार से जोड़ने का अवसर प्रदान किया लेकिन वर्तमान विधायक और उनकी सरकार ने सारी उम्मीद पर पानी फेर दिया है इसलिए जनता में वर्तमान सरकार के प्रति नाराजगी और मेरे प्रति लोगो का मिल रहा अपार समर्थन से मुझे पुनः उम्मीद है कि इस क्षेत्र की जनता मुझे एक मौका और देगी क्षेत्र की जनता के सेवा के लिए ताकि मैं अपने अधूरे सपनों को पूरा कर सकू ।